
समाचार संध्या : यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 41 हुई, वीसी के बाद हुई छापामारी
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 41 हो गई है। सहारनपुर के एसपी ने वहां हुई 16 मौतों के मामले में सूची जारी की है।
वहां के पुलिस अधीक्षक ने 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है । इसकी सूची भी जारी की गई।
आकाशवाणी के राष्ट्रीय बुलेटिन में सुनिए शराब में हुई मौतों पर और खास रिपोर्ट-
उधर जहरीली शराब से हुई मौतों पर प्रदेश सरकार सख्त हो गई है। शासन के अधिकारियों ने जिलों के डीएम एसपी को इन मौतों पर शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाने को कहा है। पीलीभीत जनपद में भी बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है।
इस पर समय रहते लगाम लगाने की जरूरत है। एसडीएम सदर ने आबकारी निरीक्षक के साथ अवैध शराब निर्माताओं और विक्रेताओं के साथ अभियान चलाकर चेकिंग की। होटल ढाबे भी देखें। इससेेे हड़कंप मचा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें