
डीएम की गैर मौजूदगी में एसपी ने कर दिए 7 इंस्पेक्टरों के तबादले, 3 दलित भी शामिल
पीलीभीत : जनपद में पुलिस विभाग में 8 फरवरी को 7 इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं इनमें आरक्षण को भी धता बता दिया गया है । जिम इंस्पेक्टरों को किसी विशेष कारणों से पूर्व के पुलिस अधीक्षकों द्वारा लाइन में रखा हुआ था उन्हें थानों का चार्ज दे दिया गया। खास बात तो यह है तबादलों में जिला अवस्थापना बोर्ड के प्रस्ताव और जिलाधिकारी की सहमति आवश्यक होती है पर जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा सरकारी कार्य से हाई कोर्ट गए हैं और उनकी गैरमौजूदगी में हुए इन तबादलों पर उंगलियां उठ रही हैं। 3 दलितों को भी थाने दिए जाने से आरक्षण पर भी सवाल उठ रहे हैं। 7 से 3 दलितों को थाने देना नियम संगत नही है। माना जा रहा है ऐसी स्थिति दिक्कत भरी हो सकती है।
हालांकि आदेश में पुलिस अधीक्षक ने डीएम के अनुमोदन की बात लिखी है पर यह अनुमोदन किस तरह लिया गया यह अधिकारी ही जानते हैं। प्रभारी डीएम/ एडीएम न्यायिक देवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि उनसे अनुमोदन कराकर ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने 7 इंस्पेक्टरों के तबादले किये हैं।