
सामूहिक समारोह में हुई 151 शादियां, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने दिया आशीर्वाद
पीलीभीत : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मंडी समिति में आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 151 जोड़ों की सामूहिक शादियां कराई गई। जनपद भर के अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की प्रशंसा की।
श्रीमती गांधी ने कहा जनपद वासियों को अधिक से अधिक संख्या में ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होकर सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसका लाभ गरीब कन्याओं को मिलेगा जिनके हाथ पीले करने के लिए उनके अभिभावकों को कर्ज लेना पड़ता था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें