
धनाराघाट की रामनगरिया पर होगा हनुमत महायज्ञ, निकाली कलशयात्रा
हजारा : धनाराघाट के शारदा नदी पर रामनगरिया मेला को लेकर साधु-महात्मा डेरा जमाए हुए है। सोमवार हनुमत महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसको लेकर कलश यात्रा निकाली गई है।गत वर्षों की तरह इस बार भी ट्रांस क्षेत्र के धनाराघाट पर रामनगरिया मेला का 21 जनवरी से आयोजन किया गया है। मेले में दूरदराज के साधु संतों ने पहुंचकर डेरा जमाए हुए हैं। रोजाना शारदा में डूबकी लगाकर पूजा अर्चना की जा रही है। पूर्णमासी से धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ जो लगातार जारी हैं। मेला में श्री महंत बाबा रणछोड़ दास जी महाराज के शिष्यों द्वारा हनुमत महायज्ञ 11 फरवरी से शुरू हो गया है। बाबा राघवदास ने बताया की श्रद्धालुओं का एक जत्था ने शारदा नदी से जल भरकर कलश यात्रा निकाली। इसमें यज्ञाचार्य पंडित चंद्र भूषण मिश्रा, ओम प्रकाश, पप्पू मिश्रा, सोबरन लाल, आदेश शुक्ला, बागेश, मनुराम एवं कासगंज, हुसैनापुर, कबीरगंज और चदिया हजारा के तमाम महिलाएंं पुरुष श्रद्धालुओं ने पहुंचकर शामिल हुए।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें