प्रधानसंघ जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित की प्रधानों से अपील- ‘सीएम कोबिड केयर फंड’ में करें सहयोग, मिल रहे आश्वासन
पीलीभीत। प्रधान संघ जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित राजू ने सभी ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया है कि वे सीएम कोविड केयर फंड में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि हम लोग आगे चलेंगे तो दूसरे लोग भी हमारे पीछे चलेंगे।
उन्होंने सभी साधन संपन्न लोगों से भी अनुरोध किया है कि वह भी प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दें। देखिए आशुतोष दीक्षित का पत्र-
उधर कई प्रधानों ने सहयोग का आश्वाशन देते हुए कई माह का वेतन दान देने को कहा है। देखिये रिस्पॉन्स-
आशुतोष दीक्षित राजू ने सभी का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना हारेगा देश जीतेगा क्योंकि हम सब मिलकर इस महामारी से लड़ रहे हैं।
गांववासियों का पूरा ख़य्याल रखने की अपील भी
प्रधानों से श्री दीक्षित ने की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें