पीलीभीत के बिलसंडा निवासी एक्टर मनू शुक्ला बोले-पूरी हुई मन की मुराद, दो साल पहले जो मंच पर बोला उस पर हुआ अमल
पीलीभीत। बिलसंडा निवासी मनू शुक्ला ने मुम्बई में नाम कमाया है। पीलीभीत की शान श्री शुक्ला अच्छे कलाकार के साथ सिने कर्मचारी यूनियन से भी जुड़े हैं। जिन्होंने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है। लाइव सुनिये-
Video Player
00:00
00:00
मनू शुक्ला बोले उन्होंने ये शब्द दो साल पहले माननीय लोगों के एक कार्यक्रम में कहे थे। जिस पर अमल भी किया गया।
[Total_Soft_Poll id=”19″]
मैं अपने संगठन व पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री की तरफ से आदरणीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक आभार करता हूँ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें