राजनीति दवाव मे पुलिस की कार्यवाही, पीड़ित पर पड़ रही भारी

पीलीभीत। जनपद मे दो पछो मे पुरानी रंजिश के चलते विवाद हुआ जिसमें दोनों पछ के 5 लोग घायल,दोनों पछ ने दी तहरीर पुलिस ने एक पछ की तरफ से राजनीति दवाव के चलते दर्ज किया मुकदमा।

दरअसल मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रजागंज देहात का है जहाँ कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था और वादी पछ ने धारदार हथियार से युवक को घायल किया था जिसपर पुलिस ने दुसरे पछ के लोगों को 151 मे चालान कर दिया था।

बीती रात फिर दोनों पछ मे विवाद हो गया जिसमे दोनों पछ से 5 लोग घायल हो गए थे दोनों पछ ने कोतवाली में तहरीर दी पर एक पछ की तरफ से राजनीति दवाव मे पुलिस ने संगीन धाराओं में ऐसे लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जिनका लडाई से कौई भी संबंध नहीं था जब पुलिस मौके पर जाँच करने पहुंची तो वादी पछ की घर की छत पर रेल के पत्थर और ईट के टुकड़े बरामद हुए उसके बाद भी पुलिस ने सिर्फ राजनीति दवाव के चलते एक पछ पर ही कार्रवाई की और दुसरे पछ की कौई भी सुनवाई नहीं हुई।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000