
किसान दिवस के रूप में मनाया जा रहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस, किसान सम्मानित
पीलीभीत। जनपद घर में पूर्व प्रधानमंत्री व किसान हितैषी चौधरी चरण सिंह जी का जन्म दिवस किसान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जनपद भर में किया गया। पूरनपुर में समाजसेवी संदीप खंडेलवाल द्वारा किसान दिवस पर एक मेहनतकश किसान को सम्मानित किया गया। उन्होंने पुन्नापुर के किसान गुड्डू वर्मा को दोशाला ओढ़ाकर और माला पहनाकर स्वागत किया और उनको मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दीं।
इस लिंक से देखिए वीडियो-
इस अवसर पर जय जवान जय किसान के नारे भी लगाए गए। भारतीय किसान यूनियन द्वारा भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किसान दिवस पर किया गया।

