♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आठ नवंबर को पूरनपुर में होगा कवि सम्मेलन और मुशायरा, आइए जरूर

एसडीएम और मेला कंट्रोलर ने किया फ्लेक्स का अनावरण, प्रचार शुरू

https://youtu.be/g0ODnuie2GM?si=-B6b8M_pVs3A_-8U

कुमार विश्वास की टीम के युवा कवि कुशल कुशवाहा करेंगे मंच संचालन

पूरनपुर। मेला श्री रामलीला कमेटी द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस बार भी नगर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन मेला मैदान में किया जा रहा है। 8 नवंबर, बुधवार को शाम 6 बजे से यहां कवि व शायरों की महफिल सजेगी और यहां के प्रबुद्ध श्रोता शेरो शायरी व कविताओं का आनंद ले सकेंगे। आज एसडीएम और तहसीलदार ने कवि सम्मेलन की फ्लेक्स का अनावरण करके कार्यक्रम का प्रचार प्रसार शुरू करा दिया है।


कवि सम्मेलन व मुशायरे की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी। आज मेला आयोजन उप जिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ला और मेला नियंत्रक/ तहसीलदार हबीब उर रहमान अंसारी द्वारा कार्यक्रम की फ्लेक्स का अनावरण करके प्रचार प्रसार का शुभारंभ किया गया। आज कवि सम्मेलन के फ्लेक्स व स्टीकर नगर में लगाए गए और कार्यक्रम से लोगों को अवगत कराने हेतु अनाउंसमेंट भी किया गया। मेला मैदान में भी व्यापक प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।

मेला नियंत्रक/तहसीलदार हबीब उर रहमान अंसारी ने लोगों को आमंत्रित किया है..

https://youtube.com/shorts/67BfDCvHhD0?si=WYxMgRdvFDz3MJ34

 मेला आयोजक एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला ने अपने वीडियो संदेश जारी करते हुए सभी लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।

https://youtube.com/shorts/XnfDNA-W6-s?si=cfarC9SytcRcGNus

कवि व शायर भी अपने वीडियो संदेश जारी कर रहे हैं। सुनिए कवि कमलकांत तिवारी का वीडियो संदेश

https://youtu.be/18t3AnWbGW0?si=w1jimXjMsCkDunq1

आज फलेक्स के अनावरण के समय अधिकारियों के अलावा कार्यक्रम के संयोजक कवि व पत्रकार सतीश मिश्र अचूक और एडवोकेट देव शर्मा विचित्र भी मौजूद रहे। कवि सम्मेलन व मुशायरे के आयोजन की खबर से साहित्य प्रेमी खुश हैं और उनके द्वारा सोशल मीडिया पर भी इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

…..
यह कवि व शायर करेंगे काव्य पाठ


इस बार के कवि सम्मेलन में मुख्य आकर्षण हिंदी कविता के जाने-माने कवि कुमार विश्वास की टीम के युवा कवि कुशल कुशवाहा रहेंगे। उनको ही मंच संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी। हास्य कवि श्री कुशवाहा यहां के श्रोताओं को हंसाने और गुदगुदाने में कामयाब होंगे। शेरो शायरी में बड़ा नाम शायरा निकहत मुरादाबादी का है, वे भी इस बार के कार्यक्रम में पहुंच रही हैं। वीर रस के बड़े कवि डॉक्टर कमलकांत तिवारी, बदायूं के सुप्रसिद्ध हास्य कवि पवन शंखधार, सुमधुर स्वर के स्वामी गजलकार संजय पांडे गौहर, शायर जीतेश राज नक्श व नवाब शैदा, वाह जी वाह तक पहुंचे सुप्रसिद्ध गीतकार संजीव शशि के अलावा विकास आर्य स्वप्न व डाक्टर नीराजना शर्मा के गीत भी आपको मंत्रमुग्ध करेंगे। सुप्रसिद्ध गजलकार अमिताभ मिश्र की गजलें, डाक्टर यूआर मीत के मुक्तक, कवि व पत्रकार अमिताभ अगिनहोत्री के हाइकू, आलोक मिश्र का ओज भी आप सब इस कार्यक्रम में सुन पाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवनागरी उत्थान परिषद के अध्यक्ष पंडित राम अवतार शर्मा करेंगे। संयोजक मंडल में सतीश मिश्र अचूक व हास्य व्यंग्य के बड़े हस्ताक्षर देव शर्मा विचित्र शामिल हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image