पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों को विभाग ने किया सचेत
पीलीभीत जिले में सोलर पंप के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले किसानों को ठगने के प्रयास कुछ जालसाजों द्वारा किया जा रहा है। इसको लेकर कृषि विभाग द्वारा किसानों को जागरूक किया जा रहा है।
पीलीभीत जिले में पीएम कुसुम योजना से वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषकों द्वारा सोलर पम्प की बुकिंग कराई गई है। जिसमें से कृछ अनाधिकृत संस्थाओ, व्यक्तियों द्वारा किसानों को फोन करके सोलर पम्प के कृषक अंश की धनराशि जमा करने को खाता संख्या एवं आई0एफ0एस कोड इत्यादि उपलब्ध कराकर जमा करने के लिए कहा जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि कृषक भाई ऐसे अनाधिकृत फोन काॅल के बहकावे में न आएं एवं सतर्क रहें। किसी भी अनाधिकृत काॅल की सूचना तत्काल कृषि विभाग, पीलीभीत के दूरभाष नम्बर 7895431437 पर अवश्य दें।
उन्होंने कहा कि सोलर पम्प की बुकिंग विभागीय पोर्टल http:/upagriculture.com साईट के माध्यम से की जाती है, एवं कन्फर्म होने पर अवशेष कृषक अंश की धनराशि भी पोर्टल से चालान अथवा आनलाइन माध्यम से जमा की जाती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें