पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का बताकर फर्जी वीडियो वायरल करने में 2 कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर
पीलीभीत। सरकार सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकना चाहती है परंतु सोशल मीडिया का दुरुपयोग रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नया मामला एक पूर्व केंद्रीय मंत्री को बदनाम करने का है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी का बताकर फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। ऐसा पूर्व केंद्रीय मंत्री को बदनाम करने के लिए किया गया। इस मामले में डूंगरपुर राजस्थान निवासी युवा कांग्रेस नेता निखिल चौबीसा मोबई और गाजियाबाद निवासी डॉली शर्मा पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट 2008 की धारा 67 ए के तहत पीलीभीत के सुनगढ़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया गया है। और विवरण के लिए देखें रिपोर्ट की कॉपी-
जानकारी लगने पर पीलीभीत निवासी संदीप जोतवानी ने मुकदमा दर्ज करा दिया। इस मुकदमे में कहा है कि इन कांग्रेसी नेताओं ने किसी वीडियो को एडिट करके उसमें भाजपा नेता मेनका संजय गांधी का फोटो लगाकर और उनके जैसी आवाज में पार्टी के बड़े नेताओं पर अनर्गल टिप्पणी करता हुआ वीडियो फेसबुक पर वायरल
करके पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को पीलीभीत में बदनाम करने की साजिश रची है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पता लगा है कि आरोपी पकड़ लिए गए हैं पर अभी इसकी आधिकारिक पुष्टौ नही हुई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें