
एनवाई फैशन बाजार में रेडीमेड कपड़ों के साइज में घपला, बांट माप विभाग ने मारा छापा, किया चालान
पीलीभीत। बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल में आप जब रेडीमेड कपड़े खरीदने जाते हैं तो उनके साइज में घपला करके आपकी जेब पर चपत लगाई जाती है और इसकी आप को कानों कान भनक तक नहीं लग पाती। जी हां हम बात कर रहे हैं उन मेगा मार्ट की जो उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए तमाम छूट आदि की घोषणा करते हैं। आज बाट माप निरीक्षक ने ऐसे ही एक फैशन बाजार में छापा मारकर घपलेबाजी पकड़ी और चालान काटते हुए जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू की है। जिले के वरिष्ठ बांट माप निरीक्षक अंकित अग्रवाल की अगुवाई में बाट माप विभाग की टीम ने आज पीलीभीत के एनवाई फैशन बाजार में छापा मारा। यहां कैपरी, लेडीज पर्स सहित कई प्रोडक्ट में उन्हें बाट माप अधिनियम के नियम 18 (एक) एवं 36 (एक) का उल्लंघन मिला। श्री अग्रवाल ने बताया कि बाजार में एक्स, एक्स एल, ट्रपल एक्स आदि साइज लिखकर उपभोक्ताओं को चपत लगाई जा रही थी जबकि नियमानुसार यह साइज सेंटीमीटर में अंकित होने चाहिए। अनियमितता के खिलाफ चालान काटा गया है और बाजार पर एक लाख तक का जुर्माना इसके लिए लगाया जा सकेगा। उधर श्री अग्रवाल ने बताया कि इससे पहले पूरनपुर के वी बाजार और पीलीभीत के विशाल मेगा मार्ट व प्राइम मेगा मार्ट का भी चालान इसी तरह की अनियमितताओं में किया था। जिन पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। बांट माप निरीक्षक ने आज माधोटांडा रोड स्थित सर्वोदय धर्म कांटा और ज्ञान धर्म कांटे का भी अनियमितताएं मिलने पर चालान किया । कई अन्य दुकानदारों के बांट व माप भी चेक किए गए और गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई को लेकर पूरे जिले में हड़कंप मचा रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें