
जंगल में आग लगने से मचा हड़कंप, कर्मचारियों ने समय रहते पाया काबू
डीडी की सतर्कता ने बड़ी घटना से जंगल को बचाया
पीलीभीत। मौसम बदलते ही जंगल में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। विभागीय स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित है। एक फरवरी से लेकर गर्मी सीजन तक 24 घंटे इस पर टेलीफोन एवं मोबाइल संपर्क द्वारा सूचना आदान प्रदान की जाती है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज़ के चूका पिकनिक स्पॉट मुख्य द्वार से सौ मीटर अंदर ग्रास लैंड में अचानक आग लग गई जिसे समय रहते बुझा लिया गया।
आग लगने से सूखी घास तो जल गई पर किसी जीव जंतु कोई नुकसान नहीं पहुंचा एवं बड़ी दुर्घटना पीटीआर में नहीं हुंई। समय रहते पीलीभीत टाइगर रिजर्व के प्रभागीय वन अधिकारी श्री नवीन खंडेलवाल के पास आग लगने की सूचना जैसे ही पहुंची वैसे ही उन्होंने जंगल में अलर्ट जारी कर दिया।
यह जारी किया गया कंट्रोल रूम
+915882297046
पांच रेंज़ के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए।
हर बर्ष फरवरी से अप्रैल तक जंगल में आग लगने का खतरा सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक लगा रहता है जिसको लेकर प्रदेश स्तर पर एक बड़ा कंट्रोल रूम 24 घंटे का चालू रहता है। फिलहाल पीटीआर के अधिकारी एवं कर्मचारियों की सतर्कता ने एक बहुत बड़ी घटना होने से पीलीभीत जंगल को बचा लिया। रिपोर्ट-बिलाल मियां
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें