मोदी जी आपने भेजा एक किलो लेकिन गरीबों तक 900 ग्राम ही पहुंच रहा चना, लाइव सुनिये क्यों? और कैसे?
पूरनपुर। नगर क्षेत्र में राशन वितरण करने वाले कोटेदार अपनी मनमानी पर उतारू हैं। जहां एक तरफ सरकार हर गरीब के घर भोजन की व्यवस्था करने पर उतारू है वहीं तहसील पूरनपुर के नगर क्षेत्र में कोटेदार गरीबों के खाद्यान्न पर अपने आला अधिकारियों की शह पर डाका डालने में लगे हुए हैं।
ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है पूरनपुर नगर क्षेत्र के नरेंद्र कुमार की राशन वितरण दुकान पर कार्ड धारकों को चने में घटतौली करते हुए प्रति कार्ड धारक को 100 ग्राम कम चना दिया जा रहा था ।जिसकी जानकारी एक महिला ने दी। देखिये वीडियो-
सूचना पर मदद फॉउन्डेशन के अध्यक्ष सैय्यद ज़ुल्फ़िकार अली को लगी तो उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी उक्त कोटेदार से फोन पर करनी चाही जिस पर कोटेदार द्वारा कहा गया कि हमको ऊपर से ही खाद्यान्न कम प्राप्त होता है इसलिए हम कटौती कर के कार्ड धारकों को देते हैं और ये भी बताया गया कि जो भी आला अधिकारी है उन सबको घटतौली की जानकारी है। सुनिये उनकी कोटेदार से फोन पर हुई वार्ता-
इस बाबत समाजसेवी ने पूर्ति निरीक्षक पूरनपुर को अवगत कराने का प्रयास किया तो उन्होंने भी फोन पर कोटेदार का ही पक्ष लेते हुए कहा कि खाद्यान्न आने में समस्याएं होती है इसीलिए कोटेदार कार्डधारकों को कम खाद्यान्न उपलब्ध कराते हैं। सुनिये पूर्ति निरीक्षक से हुई श्री जुल्फिकार की वार्ता-
इन सब से ये ज्ञात होता है कि पूर्ति निरीक्षक की मिलीभगत से ही सम्बन्धित कोटेदार घटतौली करते है जिस कारण गरीबों तक उनके हिस्से का खाद्यान्न नही पहुंच पाता है।
पूरे प्रकरण की शिकायत समाजसेवी सैय्यद ज़ुल्फ़िकार अली ने जिलाधिकारी से की है। उपरोक्त रिकार्डिंग भी उन्होंने उपलब्ध कराई हैं। इसको लेकर घपलेबाजो में हड़कंप मचा हुआ है।