
खेत पर खाद लगाने गए किसान की मौत, मचा कोहराम
पूरनपुर। अभयपुर माधौपुर गांव निवासी जसविंदर सिंह उम्र 38 पुत्र दीदार सिंह
घर के बराबर खेतों में खाद लगा रहा था तभी आकाशीय बिजली चमकने से काश्तकार की हृदय गति रुक जाने से खेत में ही मौत हो गई। प्रशासन सर्दी लगने से मौत मान रहा है वहीं परिजन और ग्राम प्रधान व ग्रामीण ने बताया कि किसान की अकाशीय बिजली की चपेट में आकर मृत्यु हुई है। घटनाक्रम की सूचना पर चौकी प्रभारी संजय सिंह पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि मृतक अपने खेत में बुधवार को शाम खाद लगा रहा था तभी आकाशीय
बिजली चमकने से काश्तकार की हृदय गति रुकने के कारण मौत होना प्रतीत हो रहा है। वही प्रशासन इसे सर्दी से मृत्यु होना मान रहा है। काश्तकार जसविंदर सिंह की मौत से उसकी पत्नी रजविंदर कौर पुत्री कमलजीत कौर के अलावा पुत्र इकबाल सिंह का रो रो कर बुरा हाल है।
तहसीलदार बोले पीएम रिपोर्ट में पता लगेगा मौत का कारण
तहसीलदार आशुतोष कुमार ने बताया कि जलने के कोई निशान ना मिलने से आकाशीय बिजली गिरने से मौत होना नहीं माना जा रहा है पोस्टमार्टम के लिए शव गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता लगेगा की मृत्यु कैसे हुई है।
मृतक जसविंदर आर्थिक रूप से काफी कमजोर था। डेढ़ एकड़ जमीन के अलावा मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। अब उसकी असमय मौत हो जाने से परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन द्वारा उसकी आर्थिक मदद की जाए वही जवान बेटी के हाथ भी अब किस तरह पीले होंगे इसको लेकर के लोगों में खास चर्चा थी।
रिपोर्ट लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें