
पुलिस कप्तान ने किया सुनगढ़ी थाने का निरीक्षण
पीलीभीत : आज दिनांक 15-01-19 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत मनोज कुमार सोनकर द्वारा थाना सुनगढ़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण में एसपी द्वारा थाने के मालखाना, शस्त्रागार, लाकप, मेस, थाना कार्यालय, बैरिक एवं शौचालय तथा स्नानागार के अतिरिक्त
थाने के विभिन्न अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। थाना प्रभारी को थाने के समस्त अभिलेखों एवं प्रपत्रों को अद्यावधिक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही थाना प्रभारी को समय-समय पर थाने के समस्त रजिस्टर एवं अभिलेखों का निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित को
आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाने हेतु निर्देशित किया। थाने पर अनावश्यक रूप से लंबित पड़े वाहनों एवं मालों के विधिक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा थाना प्रभारी को थाना परिसर में साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें