शारदा नदी ढकिया तालुका महराजपुर के पास कटा रही खेतियोग्य जमीन
शारदा नदी का तांडव शुरू
नलडेगा में किसानो की जमीन का हुआ कटान
माधोटांडा। पहाड़ों पर बरसात होने के बाद शारदा नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ गया नदी अपने आगोश में किसानों की भूमि निकलने लगी नदी के किनारे रहने वाले किसानों की धड़कनें बढ़ने लगी
थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव ढकिया तालुके महाराजपुर नलडेंगा में शारदा नदी अपना कहर बरपा रही है। इस बार भी शारदा नदी के कहर से ढकिया तालुके महाराजपुर नलडेगा के किसान सपन विश्वास, कमल मजुमदार,मनोरंजन साना,जयदेव सरकार, प्रेमचंद सरकार, रमेश सरकार, चैतन्य बाड़ोई, जितेन बाढ़ोई, सुशांत ढाली,अंजन ढाली व कमल ढाली के जमीन का कटान हो गया है नदी के कटान से नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीण किसान नदी के विकराल रूप से भयभीत होने लगे हैं और उन्हें आशंका है कि कहीं नदी अब उनके आवास और कृषि भूमि को अपने आगोश में ना ले ले।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें