दो दिन पूर्व गुमशुदा युवक का शव नहर में मिला, क्षेत्र में मचा हड़कंप
युवक बरखेड़ा ईट भट्टे से हुआ था लापता
गजरौला। थाना क्षेत्र ग्राम पिपरिया भजा निवासी रामनिवास पुत्र राम लखन बरखेड़ा में ईट भट्टा कार्य करने के लिए मय परिवार के अपने घर पर गया हुआ था। तभी 17 मार्च को अचानक वह वहां से लापता हो गया।घरवालों ने काफी खोजबीन की। मगर कोई सफलता नही मिली। बरखेड़ा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गुम सदी में रिपोर्ट दर्ज कर ली। और युवक के सुराग में लग गई। मगर आज सुबह लापता युवक का शव थाना कोतवाली दूरियां कला के ग्राम बुहिता की नहर में उतराता मिला। यह नजारा देख वहां क्षेत्र में हड़कंप मच गया।पुलिस को सूचना दी। दूरियां थाना अध्यक्ष अचल सिंह मौके पर पहुंचे युवक के शव को बाहर निकलवाया जिसकी शिनाख्त रामनिवास पुत्र राम लखन उम्र 33 वर्ष निवासी पिपरिया भजा थाना गजरौला के रूप में हुई। दूरियां पुलिस ने थाना बरखेड़ा पुलिस को सूचित किया जिससे पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को सूचना दी। यह खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। और मृतक के परिवार वालों में रो-रोकर हुआ परिवार वालों के लोगो का बुरा हाल।
रामनिवास की शादी लगभग 8 वर्ष पूर्व पहले हुई थी। जिसके दो लड़के एक चार , एक छह साल व एक लड़की 2 साल की है। अपने परिवार का भरण पोषण ईट भट्टे पर मजदूरी करके करता था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। और बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-महेंद्र पाल
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें