समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने नव सम्वत्सर के पहले दिन जन्में नौनिहालों को भेंट की कपड़ों की किट
नव संवत्सर पर जन्मे बच्चों को भेंट किये कपड़े
पूरनपुर। नव संवत्सर एवं नव रात्रि के पावन अवसर पर आज समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्मे दो बच्चे जिसमें से एक बालक और एक बालिका को नव वर्ष स्वागत के रूप में वस्त्र की किट भेंट कर अलग अंदाज में पर्व मनाया। गायत्री परिजन सन्दीप खंलडेलवाल ने सपत्नीक जाकर उपहार दिया और सभी को मिष्ठान खिला कर शुभकामनाएं दी। बच्चो के माता पिता काफ़ी खुश हुए।
इस अवसर पर प्रियंका रानी, सविता स्टाफ नर्स ,नीतू सीमा खंडेलवाल, परमीत आदि लोग रहे
हॉस्पिटल स्टाफ ने इस प्रयास की सराहना की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें