
जन्मदिन पर हवन पूजन करके की सीएम योगी के दीर्घायु होने की कामना
पीलीभीत। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मोत्सव पर अखिल भारत वर्षीय ब्राह्णण महासभा पीलीभीत द्वारा श्री गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में श्री गौरीशंकर बाबा की पूजा अर्चना कर समस्त जनमानस के कल्याण हेतु प्रार्थना की गई। उपरांत हवन पूजन आरती कर उपयोगी पौधों का रोपण किया गया। मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की प्रार्थना भी सभी लोगों ने एक स्वर से गौरी शंकर बाबा के मंदिर में की।

उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अशोक बाजपेई एडवोकेट, महामंत्री संजय पाण्डेय, उपाध्यक्ष लल्ला महंत, रमेशचंद्र पाण्डेय, हर्षित अग्निहोत्री ,भाजपा नेता धीरेन्द्र मिश्रा एडवोकेट, मनोज मिश्रा, संजीव शर्मा, श्रीशिवनारायन शर्मा, व्यापार मंडल के महामंत्री शैली जी, भाजपा महामंत्री दिनेश पटेल, महंत सिद्धार्थ जी, शिवमोहन पाठक, दीपक शुक्ला आदि शामिल हुए एवं उनके द्वारा पूजा अर्चना हवन एवं वृक्षारोपण कर प्रसाद वितरण किया गया।