सांसद वरुण गांधी गुरुवार को पूरनपुर में सुनेंगे जनता की समस्याएं, अफसर भी रहेंगे
पीलीभीत। जिले के सांसद वरुण गांधी एक दिवसीय जनपद दौरे वृहस्पतिवार को पीलीभीत पहुंचेंगे। 16 जून को सांसद वरुण गांधी सुबह 5 बजे दिल्ली से चलेंगे। जिले की सीमा में प्रवेश करने के बाद सुबह 9 बजे खमरिया पुल और उसके बाद खमरिया पट्टी पूरनपुर में कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। उसके बाद वे 11 बजे साईं बेंकटहाल पूरनपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तथा जनसमस्याएं सुनेंगे। खास बात यह है कि तहसील से लेकर जिला स्तरीय अधिकारी भी सांसद के इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और जनता की समस्याओं का निपटारा कराएंगे। जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, पूरनपुर के एसडीएम, तहसीलदार, बिजली विभाग के अफसरों सहित कई अधिकारियों को कार्यक्रम में मौजूद रहने के निर्देश देने हेतु सांसद के निजी सचिव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। कार्यक्रम के बाद श्री दिल्ली वापस लौट जायेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें