♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

घुँघचाई पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, फायरिंग के बाद भागे बदमाश

घुंघचाई। गस्त को निकली पुलिस पार्टी ने संदिग्ध लोगों को आधी रात में देखा तो उन्हें आवाज देकर रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी जिससे अपने को बचाते हुए पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। आरोपी इस दौरान गीले खेत और गन्ने का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने काफी दूर तक पीछा किया। घटनाक्रम को लेकर के उच्च अधिकारियों को चौकी प्रभारी द्वारा अवगत करा दिया गया है। वही बदमाशों की इस कारस्तानी को लेकर के लोगों में चर्चाएं आम रही। बीते कुछ दिनों से चोरी नकाब लगाकर घर में घुसकर सामान उठा ले जाने की वारदातों में इजाफा हुआ है। घुंघचाई पुलिस बुधवार की रात रात्रि गश्त पर अभय पुर माधवपुर नहर पार से वापस अन्य गांव में गस्त के लिए नहर से नीचे पहुंची ही थी तभी आधा दर्जन के करीब संदिग्ध रास्ते में दिखाई दिए। चौकी प्रभारी मंगल सिंह ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। अपना बचाव करते हुए पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की जिस पर बदमाश धानो के गीले खेतों से भागते हुए गन्ने में घुस गए। इस दौरान पुलिस बदमाशों का पीछा करती रही लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर बदमाश पुलिस को चकमा देकर ओझल हो गए। चौकी प्रभारी मंगल सिंह ने बताया कि बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई थी जिसके जवाब में पुलिस ने भी कई राउंड फायर किए। अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं लोगों का कहना है कि 2 दिन पूर्व मोहब्बत पुर गांव में भी बदमाश देखे गए थे। ग्रामीणों की आहट पर बदमाश भाग गए और प्लैटिना मोटरसाइकिल ग्रामीणों ने मौके से बरामद कर पुलिस को दे दी थी जिसकी पड़ताल चल रही है। लोगों का कहना है कि बरसात न होने के कारण एक ओर जहां लोग परेशान हैं वहीं चोरों ने भी ग्रामीणों का जीना मुहाल कर रखा है। इलाके में  बेहतर तरीके से गस्त करवाए जाने की ग्रामीणों द्वारा मांग की गई है।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000