चीनी मिल में दूसरे दिन भी धरने पर बैठे किसान, जमकर की नारेबाजी

पूरनपुर। आज 8 जनवरी 2023 को दूसरे दिन भी किसान मजदूर संगठन का चीनी मिल पूरनपुर में धरना प्रदर्शन जारी है। आज धरने पर उपस्थित संगठन के कार्यकर्ता एवं किसान गण हाजी रियाजत नूर खान, गुरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह गोपी, कमलजीत सिंह, बबलू खान, ओंकार सिंह, इशरत नूर खान, मोहम्मद मियां, बल्लू खान, अनंत अग्रवाल, बबलू आदि संगठन के पदाधिकारी एवं किसान गण उपस्थित रहे।

https://youtu.be/RwrYI5wqWDg

आज दूसरे दिन धरने पर क्षेत्र के हाजी रियाजत नूर खान

ने बताया जनरल गन्ने की पर्ची ना मिलने की बड़ी समस्या है और गन्ने का जो सर्वे गलत किया गया है अर्ली का जनरल व जनरल का अर्ली में कर दिया गया, वह ठीक किया जाए।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000