
खेत में तालाब खुदवाने पर मिलेगा 50 फीसदी अनुदान, आज से शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
पीलीभीत। भूमि संरक्षण अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि आर0 के0वी0वाई0 के घटक ” पर ड्राप मोर क्रॉप” के उपघटक “अदर इंटरवेंशन” के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा संचालित वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना में (वर्ष 2023-2024 हेतु ) कृषकों का ऑनलाइन चयन “प्रथम-आवक-प्रथम-पावक” के आधार पर दिनांक 20.02.2022 से प्रारम्भ कर दिया गया है। चयन हेतु इच्छुक लाभार्थी कृषक “पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल www.upagriculture.com” पर “अनुदान पर खेत तालाब पर बुकिंग करें ” लिंक पर क्लिक कर बुकिंग की जा सकती है। इस योजना में किसानों को अपने खेत में तालाब खुदवाने पर 50% अनुदान देय है। कृषकों को टोकन बुक करने के बाद मध्यम तालाब हेतु रु 2000/- एवं लघु तालाब हेतु रु 1000/- टोकन मनी जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय भूमि संरक्षण अधिकारी पीलीभीत, नियर केंद्रीय बीज भंडार, गाँधी स्टेडियम रोड पीलीभीत से संपर्क करें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें