पीटीआर से लाई जा रही बेंत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पुलिस ने पकड़ी, सीज की
पूरनपुर। टाइगर रिजर्व के दियूरिया रेंज के अंतर्गत प्रतिबंध वेंत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने पकड़ लिया।उसके बाद देर रात तक मामले को रफा-दफा करने के लिए लोग जमे रहे।पुलिस ने एक ट्रॉली को सीज कर दिया है।इसको लेकर हड़कंप मचा है।
दियूरिया रेंज के अंतर्गत आने वाले टाइगर रिजर्व के जंगल से मिलीभगत के चलते बेंत माफिया लगातार जंगल से काटकर सप्लाई कर रहे हैं।यह सब मिलीभगत से किया जा रहा है।बीते कुछ महीनों से जंगल के किनारे लगातार वेंत काटे जा रहे हैं।गुरुवार की देर रात जंगल वेंत से खचाखच भरी ट्राली को मुखबिर की सूचना पर पहुंची घुंघचाई पुलिस ने पकड़ ली।मौके पर पुलिस ने परमिशन दिखाने के लिए कहा तो वह परमिशन नहीं दिखा सका।उसके बाद वेंत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को थाने लाया गया।जानकारी लगने पर मामले को रफा-दफा करने के लिए देर रात तक लोग डटे रहें।दस्तावेज न दिखाए जाने पर पुलिस ने दियूरिया रेंज के घुंघचाई वीट कंपार्टमेंट से लाई जा रही बेंत भरी ट्राली को कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया है।पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर माफियाओं में हड़कंप मचा है।थाना प्रभारी राजेंद्र सिरोही ने बताया जंगल से लाई जा रही बेंत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा गया था।परमिशन मांगने पर परमिशन नहीं दिखा सके थे। इस पर वाहन को सीज कर दिया गया है।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें