आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रोटरी क्लब रॉयल्स ने नगर में निकाली रैली, परिषदीय स्कूलों के स्टूडेंट हुए शामिल
पूरनपुर। आज रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर एवं प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती के छात्र-छात्राओं के साथ शासनादेश के अनुपालन में नगर पूरनपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक भव्य रैली का आयोजन किया। यह रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर से होते हुए कोतवाली, तहसील व सीएचसी पूरनपुर से होते हुए सीमेंट रोड से गुजरती हुई उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर में आकर समाप्त हुई। छात्र छात्राओं द्वारा रैली में भारत माता की जय, वंदे मातरम, हमारे शहीद अमर रहे, के नारे लगाते हुए बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के विषय में अवगत कराया गया।
रैली में रोटरी क्लब रॉयल्स के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदोरिया, अध्यक्ष शेखर सिंह, ऋषि खन्ना डॉक्टर मंदीप सिंह ,उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर के अध्यापक बृजेश कुमार शुक्ला, इंदु गंगवार, गुरप्रीत कौर व् प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती के इंचार्ज अध्यापक रोहित कुमार मिश्रा, प्रीति पांडे, अंजू बाजपेई, वेदप्रकाश, मोहम्मद आलम, निकहत के अलावा सैकड़ो छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें