ईशर एकेडमी के प्रबंधक, क्लर्क और प्रधानाचार्य पर मारपीट और एससी-एसटी एक्ट की एफआईआर, प्रबंधक बोले आरोप फर्जी व निराधार
गजरौला कला (पीलीभीत)। स्कूल फीस के विवाद में एक दलित अभिभावक ने ईशर एकेडमी के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और क्लर्क के खिलाफ एक अभिभावक ने हरिजन एक्ट व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इससे हड़कंप मचा हुआ है।
माधोटांडा थाना क्षेत्र के ग्राम भैरों कला निवासी रामनाथ पुत्र राम चरन लाल ने आज गजरौला थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उसका पुत्र अतुल गौतम कक्षा 10 का छात्र था और उसने अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए उसका दाखिला पीलीभीत के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में करवा दिया लेकिन जब टीसी लेने सकरिया के ईशर एकेडमी गया तो वहां के प्रधानाचार्य गुरदीप सिंह, प्रबंधक हरप्रीत सिंह और क्लर्क विपिन कुमार ने 20 हजार रुपये अतिरिक्त फीस के नाम पर देने का दबाव बनाया। न देने से नाराज होकर उक्त लोगों ने अभिभावक के साथ मारपीट की और उसे भगा दिया। यह भी आरोप है कि गजरौला पुलिस ने मिलीभगत के चलते मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एससी एसटी एक्ट के अलावा 352, 504, 506 आदि धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।
प्रबंधक बोले लगाए गए आरोप फर्जी व निराधार
इस मामले में अभी स्कूल के प्रबंधक हरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें अभी रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी नहीं है, मीडिया के माध्यम से पता चला है। श्री सिंह ने लगाए गए सभी आरोप फर्जी व निराधार बताए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें