
फिर खूनी हुआ असम हाइवे : 4 की मौके पर हुई मृत्यु और 6 हो गए घायल
पूरनपुर। आज तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 असम रोड पर गढ़वाखेड़ा पुलिस चौकी के आगे हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सेहरामऊ उत्तरी थाने की पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार मृतक राजधानी लखनऊ के निवासी हैं और अपनी कार से नैनीताल जा रहे थे। सुबह करीब 4 बजे उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक वाहन से टकरा गई जिससे चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और कार सवार दो लोग घायल हो गए। इसी बीच पीछे से आ रही रोडवेज बस चालक ने हादसा देखने के लिए गाड़ी रोकी तो पीछे से आ रही दूसरी बस के चालक ने रुकी हुई बस में टक्कर मार दी इसमें भी चार सवारियां घायल हुईं हैं। इन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें