
ब्लैकमेलिंग : मानदेय न मिलने से खफा संविदाकर्मियों ने काटी कुर्रैया हाइडिल की लाइन, दर्जनों गांव अंधेरे में, ग्रामीणों का हंगामा
पूरनपुर। पिछले कई माह से कुरैया बिजली घर के संविदा कर्मचारियों को मानदेय नहीं मिला। इससे खफा होकर कर्मचारियों ने कुर्रैया बिजलीघर की लाइन काट दी। इससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अंधेरा छा गया। भीषण गर्मी से उबल रहे लोगों का रोष उमड़ा और वह हाइडिल पर एकत्र हो गए। सूचना पर अवर अभियंता भी पहुंच गए। संविदा कर्मचारियों से वार्ता करने का प्रयास किया जा रहा है। जेई ने बताया कि लालपुर बिजली घर से बात की जा रही है। वहां से शटडाउन लेने के बाद लाइन जुड़वाई जाएगी और शीघ्र ही आपूर्ति शुरू कराई जाएगी। इलाके के पूर्व प्रधान राजेश दीक्षित, बबलू सहित कई लोगों ने उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की और संविदा कर्मचारियों का मसला सुलझाने व मनमानी रोकने की मांग की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें