♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गंगा सागर तक की तीर्थयात्रा पर जा रही है बस, अयोध्या, काशी, प्रयाग, नैमिष, काली देवी और चित्रकूट के दर्शन भी होंगे, किराया है काफी कम

तीर्थयात्रा सुअवसर

सारे तीर्थ बार-बार गंगासागर एक बार

आप सभी सज्जनों को जानकर हर्ष होगा कि इस वर्ष यात्री बस गंगासागर तीर्थ यात्रा पर जा रही है जो कि दर्जनों तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी। जिनका विवरण निम्नवत है।

यह यात्रा बस दिनांक 25/12/2023 को जाना सुनिश्चित हुई है।

तुलसी पंछिन के पिए घटे न सरिता नीर। दान पुण्य तीर्थ करे खुल जाती तकदीर।।

हां कहां तक जाएगी यात्री बस

यह यात्रा मां गूंगा किसान सेवा केंद्र (सपहा पेट्रोल पंप) से चलकर अयोध्या पहुंचेगी। जहां राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, कनक महल, दशरथ महल, सूर्यकुंड, मणि पर्वत, रामघाट, नया घाट व नंदीग्राम के दर्शन कराएगी। वहां से चलकर काशी पहुंचेगी। यहां राजघाट पर गंगा स्नान, ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ के दर्शन व काशी कोतवाल के दर्शन तथा महामृत्युंजय मंदिर, श्री नारायण स्वामी मंदिर, दशाश्वमेध घाट, मणिकर्णिका घाट, अन्नपूर्णा मंदिर, माता अंजनी के मंदिर सहित विभिन्न स्थानों के दर्शन होंगे। काशी से चलकर यह यात्रा तीर्थराज प्रयाग पहुंचेगी। जहां त्रिवेणी में संगम स्नान अक्षयवट, लेटे हनुमान, बड़े हनुमान जी के दर्शन व अन्य कई स्थानों के दर्शन होंगे। यहां से विंध्याचल मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दर्शन होंगे। तत्पश्चात चित्रकूट धाम में मंदाकिनी स्नान, तुलसी मंदिर, फटिक शिला, मानस मंदिर, कांच का मंदिर, रामशैया, भारतकूप, गुप्त गोदावरी, सती अनुसुइया आश्रम, हनुमान धारा, कामदगिरि परिक्रमा सहित दर्जनों स्थलों के दर्शन होंगे। यहां से प्रस्थान करने के बाद मैहर में मां शारदे के दर्शन के बाद नैनागढ़ होते हुए गया, बोधगया, ब्रह्मा कुंड, बैजनाथ धाम ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे। इसके बाद कलकत्ते में मां काली के दर्शन, हावड़ा ब्रिज, गंगासागर, प्रेमशिला, जगन्नाथपुरी कोणार्क में सूर्य मंदिर, मन्मेश्वर नाथ, बाबा लिंगराम, सीता रसोई सहित वापसी में नैमिषारण्य में ललिता मां के दर्शन व चक्रतीर्थ स्नान होगी। इसके बाद व्यास गद्दी सहित विभिन्न स्थानों पर दर्शन का अवसर मिलेगा। वहीं मिश्रिख में जहां ऋषि दधीच ने देवराज इंद्र को अस्थियों का दान किया था वहां दर्शन करते हुए छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में फिर भोले के दर्शनों का सौभाग्य मिलेगा।तत्पश्चात घर वापसी होगी।

यह नियम कायदे भी जान लीजिए

यह यात्रा 18 से 20 दिनों में संपन्न कराई जाएगी

जिसका भोजन, चाय, किराया यात्रा कमेटी द्वारा मात्र 6500 रुपया निर्धारित किया गया है

सीट रिजर्व करने के लिए 2000 रुपया अग्रिम जमा करना होगा

शेष शुल्क बस में सीट पर बैठते ही देना होगा

नोट 10 वर्ष के बच्चों का आधा किराया लगेगा व सीट नहीं मिलेगी।

तीर्थ स्थलों व शहरों में जहां बस नहीं जा सकती वहां भ्रमण का टेंपों आदि का किराया यात्री को खुद वहन करना होगा।

यात्रा संयोजक

राकेश मिश्रा

संपर्क-9648658420

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000