
जंगल किनारे खेती में दांव पर लगी किसानों की जिंदगी, हाईकोर्ट जाएंगे : मंजीत सिंह
पूरनपुर। आज दिनांक 09-01-2024 को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की आवश्यक मीटिंग जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह के आवास पर हुई। पंचायत की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने की तथा संचालन दिनेश कुमार ने किया।
पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि जनपद पीलीभीत में टाईगर रिज़र्व जंगल की सीमा जनपद पीलीभीत में लगभग 180 किलोमीटर लगती है। टाईगर रिज़र्व जंगल के अधिकारियों व शासन को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा हजारों बार ग्रामीणों व किसानों की जघन्य समस्याओं को ज्ञापनों के माध्यम से अवगत कराया जाता रहा है लेकिन जंगल के किनारे के किसानों की समस्याओं पर शासन ने ध्यान नहीं दिया जिससे अब तक टाईगर रिज़र्व जंगल के बाघों द्वारा दर्जनों किसानों को अपना निवाला बनाया जा चुका है और बाघों द्वारा किसानों पर लगातार हमले हो रहें हैं। वन विभाग के अफसर चुप्पी साधे हुए हैं, साथ ही श्री सिंह ने यह भी कहा कि टाईगर रिज़र्व जंगल के वन्यजीवों द्वारा किसानों की मेहनत व खून पसीने से तैयार की गई फसलों को उजाड़ा जा रहा है। जब तक जंगल की तार व जाल फेसिंग नहीं होती जंगल विभाग किसानों की फसलों के नुकसान का उचित मुआवजा किसानों को दे। जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक हाई कोर्ट में बहुत जल्द जनहित याचिका दायर करेगी l
पंचायत में काफी किसान मौजूद रहे । इस समस्या के ज्ञापन विभाग के आला अधिकारियो को सौंपे गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें