रामोत्सव : सबलपुर खास में भी खास रहा दीपोत्सव, प्रभातफेरी निकालकर गांव में की गई बेहतर साफ सफाई, कारसेवक सम्मानित

पीलीभीत। सबलपुर खास में श्री ठाकुर द्वारा मंदिर से १९९० में श्री राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन में जेल गए अन्नू दीक्षित के संयोजन में प्रातः ५:३० से एक घंटे तक पूरे गांव में श्रीराम कीर्तन से प्रभात फेरी आयोजन होकर ६:३० देवी स्थान मंदिर सबलपुर खास में समाप्त किया गया।

आज की प्रभात फेरी में ७४ से संख्या बढ़कर श्री राम भक्तों की संख्या १०४ हुई।

इस लिंक से देखें वीडियो

https://youtu.be/mIhy0tLWcXs?si=TIEDfnZGrf7eP2kF

उपरांत भगवान श्री राम आगमन उपलक्ष्य में पूरे गांव में झाड़ू लगाकर सफ़ाई कर ट्राली से कूड़ा फिकवाया गया जिसमें अधिवक्ता रजनीश रामशर्मा पाण्डेय, रामकृपाल बाजपेई अरविंद शुक्ल नीरज शुक्ला राकेश अगिनहोत्री शिवओम पाण्डेय सचिन पाण्डेय धीरज मिश्रा हिमांशु मिश्रा तेजपाल सिंह द्वारा सफाई की गई सभी भक्तों को अन्नपूर्णा खाद भण्डार सबलपुर के मालिक बागीश अगिनहोत्री ने भक्तों में चाय प्रसाद वितरण किया । और कार्यक्रम संयोजक रामकृपाल बाजपेई ने सबलपुर खास में विष्णु महायज्ञ पूर्णाहुति में समस्त गांव वासियों से शामिल होने का आग्रह किया।

रामकृपाल बाजपेई, रजनीश रामशर्मा पाण्डेय ने गांव के घर घर जाकर दीप महोत्सव के लिए सभी के घर से पांच पांच दीपक देवी स्थान मंदिर पर तीन बजे लाकर प्रज्वलित कर एक दीपक देवी स्थान से घर वापस ले जाकर घर‌ दीवाली मनाने की अपील‌ की है।

इस लिंक से देखें कार्यक्रम का वीडियो

इससे पहले गांव के कारसेवकों को सम्मानित किया गया था। 

इस लिंक से देखें सम्मान का वीडियो

पूरनपुर चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता, दयाल विश्वास धनंजय मिश्रा हरमीत सिंह लाली पूरनपुर से सभी, सदस्य सम्मिलित हुए
चित्रांशू बाजपेई अजीत मिश्रा अरविंद शुक्ल नीरज शुक्ला रामकृपाल बाजपेई जी सम्मिलित हुए सबलपुर खास गांव में।

कारसेवकों के नाम 

सत्यप्रकाश शुक्ला, विजेन्द्र पाण्डेय, अमरेन्द्र दीक्षित, खुशी राम पाण्डेय,संजेश वाजपेई, कृष्णदेव वाजपेई, मुन्ना अगिनहोत्री, राजकमल मिश्र
ये सभी स्वयं सम्मानित हुए कार सेवक। पुष्प माला, श्री राम पटका एवं दोशाला शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया सभी को।


 सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजक रजनीश रामशर्मा पाण्डेय, चित्रांशू बाजपेई थे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
04:24