पूरनपुर स्टेशन पर ग्यारहवें दिन भी जारी रहा भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन

पूरनपुर। आज दिनांक 23-01-2024 को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह की अध्यक्षता में किसानों की

ज्वलंत समस्याओं को लेकर रेलवे-स्टेशन पूरनपुर परिसर में ग्यारहवे दिन भी जारी रहा। भीषण ठण्ड में किसान लगातार चौबीसों घंटे दिन-रात रेलवे विभाग के खिलाफ़ आन्दोलन करने को मजबूर हैं। रेल विभाग की उदासीनता के कारण लाखों किसानों का गलत दंग से बने अंडरपासो से नुकसान हो रहा है।

इस लिंक से देखें प्रदर्शन का वीडियो

https://youtu.be/vJf9W0xFAtc?si=ypMhwvyIHrkOw6Da

आज धरना-प्रदर्शन में रेल मंत्री भारत सरकार, मंडल रेल प्रबंधक बरेली, रेलवे बोर्ड चेयरमैन नई दिल्ली, रेलवे

महाप्रबंधक गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे को किसानों की ज्वलंत समस्याओं के माँग पत्र भेज कर समाधान कराने की मांग की गई है। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में तहसील अध्यक्ष कुलवंत सिंह, बालक राम, बलजीत सिंह कपिल यादव, गुरेज सिंह, धनीराम रूपराम,मानवेंद्र सिंह, जीत सिंह आदि थे l

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
15:28