♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पीलीभीत से लखनऊ, दिल्ली की सीधी ट्रेन चलाने की व्यापार मंडल ने डीआरएम से की मांग, भेजा ज्ञापन

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उप्र जनपद पीलीभीत के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष एम ए जिलानी व अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल की मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन भेजकर पीलीभीत से लखनऊ व पीलीभीत से दिल्ली नियमित रेल सेवा प्रारंभ करने की मांग उठाई।

व्यापारियों ने इन ट्रेनों का समय इस तरह रखने की मांग उठाई कि सुबह को व्यापारी अपने व्यापार के सिलसिले में लखनऊ, दिल्ली जा सकें और रात को वापस अपने घर आ सकें। इसके लिए बरेली से चलने वाली इंटर सिटी ट्रेन को सुबह जल्दी टनकपुर से चला दिया जाए तो पूर्णागिरी दर्शन के लिए आने वाले टूरिस्ट के साथ साथ पीलीभीत के व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

इसके साथ ही मीटर गेज के दौरान चलने वाली नैनीताल एक्सप्रेस, मरूधर एक्सप्रेस, रूहेलखंड एक्सप्रेस को भी चलाये जाने की मांग की है।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष एम ए जीलानी, संरक्षक प्रकाशवीर, जिला चैयरमेन अनिल महेंद्रू, महामंत्री पंकज अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष संजय पांडेय ने संयुक्त हस्ताक्षरों से मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव को भेजे पत्र में कहा है कि पीलीभीत से लखनऊ को बडी रेल लाइन से जोड दिया गया है। इस मार्ग पर तीन लंबी दूरी की विशेष रेल गाडियों का भी संचालन आरंभ कर दिया है। यह सभी साप्ताहिक रेल गाडियां हैं। यह रेलमार्ग राजधानी लखनऊ से सीधा जोडता है।
पत्र में कहा गया है कि रेलवे ने जो प्रयास किये है, उसका उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल स्वागत करता है, लेकिन इन प्रयासों की सार्थकता तभी है, जब इस रेल मार्ग पर नियमित रुप से रेल परिवहन आरंभ किया जाए। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने मंडल रेल प्रबंधक से मांग की है, पीलीभीत से लखनऊ के नियमित रेल गाडियों का संचालन आरंभ किये जाने के साथ-साथ मीटर गेज के दौरान चलने वाली लंबी दूरी की रेलगाडियां भी चलाई जाएं।

बैठक में ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी के अलावा राजेश अग्रवाल,प्रकाश वीर , अनिल महेंद्रु , ज़िला महामंत्री पंकज अग्रवाल , शेर सिंह, सुधीर सिंह, रणवीर पाठक , शलभ सिंह, ममनून, मुस्तकीम , रेहान अंसारी, सईद अहमद, अतुल जैसवाल, मोबीन अंसारी,विक्रांत मिश्रा, विक्रम सिंह , शैली शर्मा ,सुनील शर्मा, अनिल अरोड़ा सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000