
पूरनपुर में हुये पूज्य संत सम्मेलन में सनातन धर्म की रक्षा का लिया गया संकल्प, लाइव देखें वीडियो
पूरनपुर (पीलीभीत)। संत बाबा रणछोड़दास की तीसरी बरसी के उपलक्ष्य में पूज्य संत सम्मेलन श्रीराम जानकी मंदिर में हुआ।
दूरदराज के कई जिलों के साधू सन्त सम्मेलन में पहुंचे और भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
पूरनपुर रामलीला मैदान के सामने श्रीराम जानकी मंदिर के महंत संत बाबा राघवदास के द्वारा अपने गुरुदेव बाबा रणछोड़दास की तीसरी बरसी के उपलक्ष्य में विशाल पूज्य संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। कीर्तन से काफी जोश भरा-
जिसमें अयोध्या के महामंडलेश्वर के अमृतदास ने ओजस्वी भाषण दिया। इस लिंक से सुनें-
https://youtube.com/shorts/1WmJyqR6E8w?feature=share
मथुरा के धर्म जागरण प्रान्त के पदाधिकारी दिनेश लावणिया, श्री महन्त ब्रहानन्द आदि ने सन्त सम्मेलन में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने पर बल दिया। पूज्य संत सम्मेलन में हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए संकल्प लिया गया। सम्मेलन में हजारो श्रद्धालुओं ने पहुंचकर सत्संग में विचार सुने।
इस लिंक पर क्लिक कर अंशू गुप्ता जी के फेसबुक लाइव में देखें व सुनें सजीव भाषण-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=604729404049340&id=100059705358996&sfnsn=wiwspwa
सम्मेलन के पश्चात मन्दिर के महंत बाबा राघवदास ने भोग लगाकर आए हुए सभी भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया।
सम्मेलन में अयोध्या, मथुरा, शाहजहांपुर, हरियाणा, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर, बदायूं, सीतापुर, लख़नऊ, कानपुर आदि कई जिलों के सन्त महात्माओं ने पहुंचकर सम्मेलन में पहुंचकर प्रवचन दिए।
सन्त सम्मेलन में विधायक बाबूराम पासवान ने संतों का स्वागत सत्कार और सम्मान किया और कार्यक्रम की सराहना की।
संत बाबा राघवदास ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने आभार भी जताया। लिंक पर क्लिक करके सुनें महंत जी की बात-
प्रेम शंकर भारती, राजेश लोधी, अमित संघर्षी, सुन्दरदास, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, अमरदास, हरिओम दास, किशोरदास, ब्रह्चारी, पूरनदास, मथुरा प्रसाद, दुष्यंत शुक्ला,रविंद्रकुमार, सरोज बाजपेई, लक्ष्मण प्रसाद, चैतन्यदास सहित हजारों लोग मौजूद रहे और सभी ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
रिपोर्ट-राधाकृष्ण कुशवाहा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें