सिद्ध बाबा मेले का शहर विधायक ने काटा फीता, दंगल का कराया शुभारंभ
पीलीभीत। आज दिनांक-14-09-2019 को ग्राम- खमरिया पुल व कनाकोर,विकासखंड-ललौरीखेड़ा में सिध्द बाबा मेले का अपने विधायक संजय सिंह गंगवार ने अपने पिता बाबूराम गंगवार जी के साथ फीता काट कर उद्धघाटन किया। मेले में चल रहे दंगल में पहलबानो से परिचय कर दंगल का शुभारंभ कराया।
विधायक ने अपने संबोधन में ग्रामवासियो से मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। इस दौरान खूबचंद प्रधान जी, ऋषिपाल गंगवार जी, देवदत्त गंगवार जी व समस्त ग्रामबासी उपस्थित रहे।
मेले में काफी कुश्तियां हुईं।
इस मौके पर काफी लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें