भाजपा विधायक बाबूराम ने बीआरसी पर किया “निष्ठा” प्रशिक्षण का शुभारंभ, सभी शिक्षक होंगे प्रशिक्षित

पूरनपुर। आज दिनांक 27 जनवरी को ब्लॉक संसाधन केंद्र पूरनपुर में निष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत 150 अध्यापकों का पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा विधायक बाबूराम पासवान द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया!


निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश पाल ने बताया कि ब्लाक पूरनपुर के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है। जिस हेतु ब्लॉक से शासन द्वारा चयनित 5 केआरपी अनामिका अवस्थी, अरुण पटेल, अरुण कश्यप, वीर सिंह व अवनीश का पांच दिवसीय प्रशिक्षण लखनऊ में कराया जा चुका है। जिनके माध्यम से ब्लॉक के सभी 1298 शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रशिक्षण कराया जाएगा। कार्यक्रम में बृजेश शुक्ला, संतोष पासवान, सर्वेश स्वर्णकार, महेश बाबू, रेहाना, प्रवीण आरा, नाजिया समेत कई शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए रोहित मिश्रा ने बताया कि निष्ठा प्रशिक्षण के माध्यम से प्रत्येक अध्यापक छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु परिपूर्ण हो सकेगा।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000