गजरौला में 3 अक्टूबर से लगने वाले मेले की तैयारियां पूरी, 10 तक गूंजेगी जय जयकार

*गजरौला* – कस्बे में नवरात्रि में लगने वाले मेले की तैयारियां मेला कमेटी ने पूर्ण कर ली। हवन पूजन के साथ 3 अक्टूबर से मेला शुरू होकर 10 अक्टूबर को समापन होगा। दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से दुर्गा पूजा एवं दशहरा के उपलक्ष में झांकियां निकाली जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमेटी के सभी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग अयोजित की गई। मेले की खास बात यह है। कि कस्बे में हिंदू मुस्लिम एकता को बनाए रखने के लिए सभी लोग त्योहारों को एक साथ मनाते हैं। देश में गंगा जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिलती है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। रामलीला का सजीव मंचन भी होता हैं जिसे देखकर दूर दराज से आए भक्त मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। मेले में स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य कम्पटीशन के रंगारंग कार्यक्रम भी किए जाते हैं। जिसमें कमेटी की ओर से उन्हें इनाम दिया जाता है। अध्यक्ष रामेश्वर दयाल ने बताया कि 3 अक्टूबर को हवन पूजन के साथ मेला शुरू होगा। 9 अक्टूबर को दुर्गा जागरण कराया जाएगा। 10 अक्टूबर को कन्याभोज के साथ मेला का समापन होगा। यह मेला पिछले पाँच दशकों से लगता आ रहा है। इस मौके पर रामेश्वर दयाल मेला अध्यक्ष, रामकुमार उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष डॉक्टर एके मित्रा, बादल राय मेला प्रभारी, सदस्य देवेंद्र सिंह ,लाला राम,राजू शर्मा, विजय शर्मा, नोखे लाल, रामचन्दर, आदि भक्त मौजूद रहे है।

रिपोर्ट-महेंद्र पाल शर्मा

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image