
सबलपुर फीडर से जुड़े लोगों की रातें काली, भड़क रहा आक्रोश
पूरनपुर। बिजली विभाग टालमटोल करने में सबके साथ एक सा सुलूक कर रहा है। आलम ये कि सबलापुर फीडर लगभग एक साल से जुड़े लोगों को रुला रहा है। शिकायतें अनगिनत लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
गर्मी के रुख़ में नरमी भले ही हो लेकिन सबलापुर फीडर से जुड़े लोगों की रातें काली हैं। फीडर से जुड़े लगभग बीस गांव पचास-साठ मोटरें निरन्तर प्रभावित हैं । सिरसा निवासी जावेद खां ने इसकी शिकायत स्थानीय अधिकारियों सहित आलाकमान से भी की लेकिन वही ढाक के तीन पात। दरअसल पिपरिया दुलाई फीडर की निष्क्रियता की शिकायत पर सबलापुर से जोड़ा गया। पूर्व में भूमिगत एबीसी तार डाला गया था जिसमे फाल्ट आने पर ऐसा किया गया। जावेद खान की शिकायत का समाधान भी कागजों में कर दिया गया। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम बुलेट से कॉल आने पर जावेद खां को बताया गया कि उनकी की गई शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है और बिजली सुचारू रूप से चालू कर दी गई है इससे साफ जाहिर होता है कि स्थानीय अधिकारियों ने गलत रिपोर्ट देकर मामले को रफा-दफा कर दिया लेकिन लोगों की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है पिपरिया दुलाई फीडर के फेल हो जाने से क्षेत्र में काफी रोष व्याप्त है और लोग आप किसी बड़े आंदोलन के मूड में है बिजली विभाग अच्छी तरह जानता है कि गर्मी की बेरुखी अब कम हो गई है तापमान के साथ बिजली की मांग में भी कमी आ जाती है इसीलिए अब लोग ज्यादा परेशान नहीं करेंगे नतीजतन 1 साल से अधिक हो जाने के बाद भी पिपरिया दुलई फीडर चालू ना हो सका।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें