
लखीमपुर में आज होगा बड़ी लाइन की ट्रेन का उद्घाटन, सारी तैयारियां पूरी
दुल्हन की तरह सजाया है लखीमपुर रेलवे स्टेशन को
उदघाटन के लिए हरी झंडी दिखाई जाने वाली *स्पेशल ट्रेन* की रैक भी पहुँची लखीमपुर के प्लेटफार्म पर
रात में ही सजाया गया ट्रेन को
3 साल के इंतजार के बाद आज 28 अगस्त को बैठेंगे खीरी वासी बड़ी लाइन की ट्रेनों पर पहली बार
28 अगस्त 2019 की तिथि खीरीवासियो के लिए होगी ऐतिहासिक
केंद्रीय रेलराज्यमंत्री सुरेश चंद अंगड़ी दिन में 1 बजे हरी झंडी दिखाकर करेंगे *उदघाटन स्पेशल ट्रेन को रवाना*
लखीमपुर। स्पेशल ट्रेन को देखने और सेल्फी लेने के लिए कल शाम से ही बड़ी संख्या में शहरवासियों की स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़….
आखिरी बार 15 अक्टूबर 2016 को छोटी लाइन की ट्रेन लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर चली थी अब 2016 के बाद पहली बार ब्रॉड गेज ट्रेन 28 अगस्त 2019 यानी आज से लखीमपुर स्टेशन से गोरखपुर तक बड़ी लाइन की पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। कल शाम को दुल्हन की तरह सजे रेलवे स्टेशन को देखने के लिए जनपद की जनता सेल्फी और फोटो लेती नजर आई। फिलहाल वर्षों से इंतजार कर रही लखीमपुर खीरी की जनता का सपना अब पूरा होता नजर आ रहा है। चारों तरफ खुशी की लहर है निश्चित तौर पर ब्रॉड गेज ट्रेन से लखीमपुर जनपद की विकास की गति तेज होगी ही साथ ही दुधवा नेशनल पार्क का पर्यटन भी बढ़ने की संभावना काफी बलवती हो गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें