दृष्टिदान इज ऑन : डीएम अखिलेश मिश्र ने “निशक्तजन” संग बांटी ‘रोशनी”
पीलीभीत : निधाक्तजन संस्थान द्वारा प्रत्येक माह की 12 तारीख को आयोजित होने वाला स्वास्थ्य शिविर आज स्थानीय अंकुर राइस मिल, पूरनपुर रोड,पीलीभीत पर लगाया गया। जिसका उद्घाटन
जिलाधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर जिलाधिकारी का अमृतलाल, डॉक्टर बालियान,जीएम एलएचएसएफ, प्रदीप अग्रवाल, बबिता सक्सैना तथा अनिल कमल द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने कैंप स्थल का भ्रमण कर संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सभी सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने लोगों को सुनने की मशीनें,चश्मा तथा कंबल भी वितरित किए। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में संस्थान द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक सेवा कार्यों की बहुत प्रशंसा की और आशा व्यक्त की कि संस्थान भविष्य में अपनी सेवाओं का और अधिक विस्तार करेगा। उन्होंने अमृतलाल जी को समाज के लिए एक वरदान बताया और कहा कि मैं दुआ करता हूं कि वह स्वस्थ और दीर्घायु हो और लोगों की सेवा में लगे रहे।
संस्था सचिव अनिल कमल ने बताया दिनांक 28 जनवरी 2019 को संस्थान द्वारा मेगा हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है जिसमें कटे हाथ पैर लगाने ,कान की मशीन,ट्राई साइकिल, बैसाखी चश्मे आदि वितरित किए जाएंगे। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की।
इतने लोगों को मिले उपकरण
आज 175 मरीज आंखों की जांच के लिए, 93 मरीज दांतों की जांच के लिए, 29 मरीजों कान मशीन की जांच के लिए आए। 31 मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन योग्य पाए गये जिन्हें रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल बरेली भेजा गया जहां उनको निशुल्क ऑपरेशन,रहने खाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 211 मरीजों को चश्मे वितरित किए गए। संस्था सचिव अनिल कमल ने उपस्थित लाभार्थियों से संस्थान द्वारा 28 जनवरी 2019 के कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस कैम्पें में कृत्रिम अंग,ट्राई साइकिल,बैसाखी,कैलिपर कान की मशीन, चश्मा आदि का वितरण किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें