लाइसेंसी बंदूक की गोली लगने से वृद्ध की मौत
गोली की आवाज से गांव में मचा हड़कंप
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाइसेंसी बंदूक और शव को लिया कब्जे में, शव भेजा पोस्टमार्टम
माधोटांडा। थाना क्षेत्र के मल्लपुर न्यूरिया के मौजा न्यूरिया में बीती रात संदिग्ध अवस्था में एक वृद्ध की बारह बोर लाइसेंसी बंदूक की गोली लगने से मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव मल्लपुर न्यूरिया के मौजा न्यूरिया में बीती रात 6० वर्षीय रामप्रसाद पुत्र गुलाबी राम जो कि गांव में अपने घर पर अकेले ही रहा करते थे बीती रात लाइसेंसी बंदूक की गोली लगने से मौत हो गई आधी रात को गोली की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग जाग गए और और जिस घर से गोली चलने की आवाज आई लोगों ने वहां जाकर देखा तो गांव वाले दंग रह गए उन्होंने देखा की राम प्रसाद के पेट में गोली लग गई थी और वह कमरे में मृत पड़ा था ओर उसकी सिंगल बोर लाइसेंसी बंदूक एवं जलती हुई टॉर्च पास में ही पड़ी थी गांव वालों ने ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी जिस पर प्रधान शिवकुमार कुशवाहा ने थाना माधोटांडा पुलिस को सूचना दी जिस पर माधोटांडा थाना प्रभारी निरीक्षक शहरोज अनवर एवं पूरनपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वृद्ध की कमरे में पड़ी लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में ले लिया थाना प्रभारी निरीक्षक सहरोज अनवर ने बताया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है किसी भी प्रकार की कोई शिकायती पत्र नहीं मिला शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
पत्नी की मौत के बाद अकेले ही घर में रहा करता था वृद्ध
गांव वालों के मुताबिक राम प्रसाद कुशवाहा की पत्नी का देहांत लगभग 15 वर्ष पहले हो चुका था पत्नी की मृत्यु के बाद वह घर में अकेला ही रहा करता था उसके कोई संतान नहीं थी उसके पास गुजर-बसर करने के लिए आठ बीघा जमीन नाम थी।
रिपोर्ट-निर्भय सिंह।