
धनाराघाट पर बसी रामनगरिया में बांटे कम्बल, संतों का आरोप उजाड़ रहे जंगल वाले
पीलीभीत। तीर्थराज प्रयाग की तर्ज पर पीलीभीत के धनाराघाट शारदा तट पर भी एक रामनगरिया बसी हुई है। यहां आज सुबह उठकर साधु-संतों ने पवित्र स्नान किया। ब्राह्मण महासभा के नगर अध्यक्ष पंडित अनिल शास्त्री ने रामपाल पांडे, निर्विकार पांडे आदि के साथ जाकर साधु संतों में कंबल वितरित किए।
श्री पांडे ने बताया कि साधु-संतों को वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी घाट से भगा रहे हैं। उनके आश्रम उजाड़ने की धमकी भी दी जा रही है। श्री पांडे ने कहा कि एक ओर योगी जी प्रयागराज में साधु-संतों को बसा रहे हैं तो दूसरी तरफ पीलीभीत में साधु-संतों की रामनगरिया उजाड़ना कहां का न्याय है। उन्होंने विधायक व जिलाधिकारी से इस प्रकरण में हस्तक्षेप करने की मांग की है। कुछ साधु मामले की शिकायत लेकर एसडीएम के पास भी पहुंचे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें