♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पीलीभीत में हुई बाल संरक्षण समिति की बैठक, बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा व पोषण पर हुई चर्चा

पीलीभीत। विकासखंड मरौरी में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन महिला कल्याण विभाग पीलीभीत द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता  ब्लाक प्रमुख द्वारा की गई।


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना,लिंगानुपात को कम करना एवं बेटियों के प्रति समाज में होने वाले नकारात्मक रवैया के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम जैसे कन्या जन्मोत्सव, विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम, हस्ताक्षर अभियान, शपथ ग्रहण आदि का आयोजन जिले मे लगातार किया जा रहा है। साथ ही बालिकाओं को शिक्षा और विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ावा देना है| बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा व पोषण पर चर्चा हुई।
बाल संरक्षण समिति की बैठक में संरक्षण अधिकारी के द्वारा बताया गया की उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा (कोविड-19) योजना के बारे में बताया कि जिन बच्चों के माता/ पिता की मृत्यु कोविड के कारण हुई है वह अपना इसमें फॉर्म भरवा सकते हैं|
महिला कल्याण अधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही बताया कि कन्या सुमंगला योजना में 6 माह के अंदर फॉर्म भरवाना सुनिश्चित करें | बैठक में महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर के बारे में सेंटर मैनेजर के द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई|
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी ,बाल विकास परियोजना अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक, सेंटर मैनेजर, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, आंगनवाडी कार्यकत्री व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000