
खाद की किल्लत से निपटने के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर, सुबह 8 से शाम 6 बजे तक कर पाएंगे शिकायत
पीलीभीत। जनपद भर में चल रही खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। समितियों पर एनपीके है परंतु वहां भी हड़ताल आदि का चक्कर चल रहा है। अब इस समस्या से किसानों को छुटकारा दिलाने के लिए जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर विनोद सिंह ने 2 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इस पर सुबह 8 से शाम 6 बजे तक किसान भाई फोन करके अपनी खाद की समस्या बता सकते हैं। कहा गया है कि इस समस्या का त्वरित निराकरण कराया जाएगा। इस आदेश में देखें नम्बर-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें