मिठाई की दुकानों पर बांट माप निरीक्षक का छापा, मिली घंटतौली, लगाया जुर्माना
पूरनपुर। बाट माप विभाग की टीम ने पूरनपुर में मिठाई की दुकानों पर छापा मारा और उन्हें घटतौली मिली जिस पर जुर्माना व चालान की कार्रवाई की गई है। बांट माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक बीके जिज्ञासु आज पूरनपुर पहुंचे। उन्होंने दिल पंजाबी बंडा रोड, प्रीत रेस्टोरेंट कोतवाली रोड, गुप्ता मिष्ठान भंडार स्टेशन रोड, मनु स्वीट्स, अर्बन पंजाबी, न्यू बीकानेरी, मीरा स्वीट्स जरा व पीलीभीत के जयगुरुदेव मिष्ठान भंडार आसाम रोड पर 1 किलो में 876 ग्राम से 968 ग्राम तक माल पाया। जिस पर उन्होंने बाट माप विभाग के अधिनियम की धारा 12/30 के तहत कार्यवाही करते हुए 10 हजार तक का जुर्माना लगाने की बात कही है। टीम के निरीक्षण को लेकर हड़कंप मचा रहा।