दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को पीलीभीत पहुंचेंगे सांसद वरुण गांधी, मरौरी और बिलसंडा ब्लाक में करेंगे जनसभाएं
पीलीभीत। सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय जनपद दौरे पर तीन अप्रैल को यहां आएंगे। इस दौरान वह दर्जनों जनसभाओं को संबोधित करेंगे और जनसमस्याएं सुनेंगे।
सांसद प्रवक्ता एमआर मलिक बताया कि सांसद वरुण गांधी तीन अप्रैल को सुबह 9 बजे दिल्ली से यहाँ पहुंचेंगे। उसके बाद वह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मरौरी ब्लॉक के ग्राम जनकपुरी, सेमपुर, कल्लिया, अनवरगंज, टाहा, पीराताल, रतनपुरी, वलदेवपुर, सैजना, रूपपुर, कल्लियान पुर, माला कॉलोनी, बेबीसिंह कॉलोनी, कुठिया रते, मकतुल, जार कल्लिया व नरायनठेर गांव में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और लोगो की समस्याऐं सुनेंगे।
सांसद वरुण गांधी चार अप्रैल को सुबह 10 बजे से बिलसंडा ब्लॉक के ग्राम मैनी, धुरी पट्टी, नौगवां, अंडाह, पकड़िया, बरखेड़ा, मीरपुर, पस्तौर, मलिकापुर, जादमपुर, पिपरगहना, इलाहबांस, लाखन नगर, मन्निया तथा रामपुर बसंत में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और जनसमस्याऐं सुनेंगे। उसके बाद सांसद देर शाम सात बजे नगर के ऑकेज़न बैंकट हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में शरीक होंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें