♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रैली निकालकर लोगो को फाइलेरिया के प्रति किया जागरूक 

10 से चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

पीलीभीत। बीसलपुर नगरीय स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र में सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान पर एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता रैली निकाली। रैली नगर के समुदायिक केंद्र से होते हुए मेन मार्केट छोटा चौराहा बाराह पत्थर होते हुए डिग्री कॉलेज चौराहे पर समाप्त हुई | जन जागरूकता रैली के माध्यम से फाइलेरिया रोग के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान लोगों ने फाइलेरिया रोग के प्रति सभी को जागरूक करने का संकल्प लिया।

पीसीआई संस्था से डीएमसी रिजवान, ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है इसका कोई इलाज नहीं है| बचाव ही इसका एक मात्र इलाज़ है अगर किसी को फाइलेरिया रोग हो जाता है तो इसकी साफ सफाई रखना बहुत ही जरूरी है।

जिला मलेरिया अधिकारी राजीव मौर्य ने कहा कि जिले को फाइलेरिया से मुक्त करने के लिए राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कर्मी घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोग के बचाव की दवा खिलाएंगे। अभियान के दौरान 20 लाख़ 27 हज़ार 466 लोगों को फाइलेरिया दवा खिलाने का लक्ष्य है।

मलेरिया इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो मच्छर के काटने से होती है और इसका तुरंत पता नहीं चलता है । 5 से 15 साल के बाद इस बीमारी का पता चलता है जोकि लाइलाज है | फाइलेरिया की दवा का सेवन करना ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है।

सीएचसी अधीक्षक डॉ.लेखराज ने कहा कि 10 फरवरी से 27 फरवरी तक ग्रामीण इलाकों में घर घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी।
लेफ्टिनेंट कर्नल अलका मेहरा ने कहा कि वह अपने एनसीसी कैडेट्स द्वारा ज्यादा से ज्यादा फाइलेरिया के लिए लोगों को जागरूक करेंगी । जब भी फाइलेरिया दवा खिलाई जाए तो सभी लोग दवा का सेवन करें।

इस मौके पर बीसलपुर एमओआईसी डॉक्टर लेखराज, बीसीपीएम सरफराज अहमद ,मलेरिया इंस्पेक्टर सुमित, बायोलॉजिस्ट देवेंद्र कुमार, डीएमसी रिजवान, लेफ्टिनेंट कर्नल अलका मेहरा और पीसीआई से परमजीत कौर मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000