♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

फिर नहर पटरी पर पहुंचा बाघ, किशोर पर मारा झपट्टा, दहशत में बंद रहा रास्ता

घुंघचाई। हरदोई ब्रांच नहर की पश्चिमी पटरी पर डूडा कॉलोनी नंबर 8 के सामने झाड़ियों में मौजूद बाघ की मौजूदगी दिखी। उसने एक बच्चे पर झपट्टा मारा। शोर-शराबे पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने बमुश्किल बचाया पाया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। राहगीर आवागमन करने के लिए बाघ की आमद के कारण लंबे रास्ते से गुजरने को मजबूर हुए। खेतों में इस समय कम लोग रहते हैं। क्षेत्र में विचरण से बाहर की चहलकदमी लोगों के लिए मुसीबत का सबक बनी हुई है। पहले 13 मील पर, फिर अभयपुर माधवपुर जमुनिया जगतपुर के पास बाघ की आमद देखी गई थी।

 जंगल से निकलकर बाघ फिर से हरदोई ब्रांच नहर की पश्चिमी पटरी पर जा पहुंचा जहां उसने कॉलोनी नंबर 8 के रहने वाले एक किशोर पर हमला बोल दिया लेकिन आस पड़ोस खेतों में काम कर रहे ग्रामीण की सजकता से उसे बचाया गया। शोर शराबे की आवाज पर नहर के किनारे झाड़ियां में उसने डेरा डाल दिया है। मामले की सूचना पर आज पड़ोस के कुछ कर्मचारी जरूर पहुंचे लेकिन आला अधिकारियों ने पहुंचने की जहमत नहीं

उठाई जिससे ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है। घटनाक्रम लंबे अंतराल से चल रहा है।  विभाग के लोगों ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया लेकिन सफलता नहीं मिली। अपने आप ही बाघ जंगल की ओर चला गया। इसके बाद तीन बार बाघ की फिर से हरदोई ब्रांच नहर की पटरी पर आमद देखी गई। रविवार को डूडा कॉलोनी नंबर 8 निवासी दुरभाष का पुत्र गोपाल खेत के किनारे साफ सफाई कर रहा था। इसी दौरान बाघ ने उस पर झपट्टा मारा। गनीमत रही की आस पड़ोस कम कर रहे ग्रामीणों की सजकता से बालक को बचाया जा सका और शोर-शराबे के बाद बाघ वही झाड़ियों में छिप गया जो अभी भी अपना डेरा वही जमाए हुए है। मामले की सूचना पर स्थानीय कर्मचारी जरूर पहुंचे हैं और लोगों को उस रास्ते से निकलने के लिए मना कर दिया गया है। इस दौरान वन दरोगा दिनेश गिरी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। मामले को लेकर के माला रेंज और सामाजिक वानिकी के लोग निगरानी में मुस्तैद हैं। समाचार लिखे जाने तक बाघ की आमद नहर की पटरी पर झाड़ियों में है। बड़े अधिकारियों के न पहुंचने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000