
पीलीभीत : भाजपा नेता राकेश गुप्ता व अलंकार शर्मा को प्रदेश सरकार ने जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद का सदस्य नामित किया, मिल रहीं बधाइयां
पीलीभीत। प्रदेश सरकार ने जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता
और भारतीय जनता पार्टी के विस्तारक प्रमुख अलंकार शर्मा एडवोकेट
को सदस्य नामित किया है । प्रदेश शासन के अनु सचिव संजीव कुमार श्रीवास्तव ने प्रदेश के महानिदेशक पर्यटन को पत्र भेजकर इस आशय की जानकारी दी है। पत्र में कहा गया है कि जनपदों में स्थापित जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद में नामित किए गए सदस्यों के अनुमोदन के बाद सभी जनपदों में जिला पर्यटन एवं सस्कृति परिषद का गठन किया जाएगा ।यह पहला अवसर है जब जनपद में भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं को जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद में सदस्य बनाया गया है। अब जिला स्तर पर भी पर्यटन और संस्कृति परिषद अपना काम करेगी। भाजपा के इन दोनों नेताओं के मनो नयन पर राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र एडवोकेट , पी सी यू अध्यक्ष सुरेश गंगवार ,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ,सेंट्रल बार एसोसिएशन के सचिव विवेक अवस्थी, मझोला नगर पंचायत अध्यक्ष निशांत प्रताप सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।पीलीभीत नगर के वल्लभनगर कॉलोनी निवासी राकेश गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के कई बार अध्यक्ष रह चुके हैं। वह इस समय सहकारी क्षेत्र की दो बड़ी संस्थाओं पी सीएफ और नेफेड के निदेशक हैं।अलंकार शर्मा ग्राम बिथरा के निवासी हैं ।वह लंबे अरसे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे हैं। इस समय भारतीय जनता पार्टी के पूर्ण कालिक नेता हैं।भारतीय जनता पार्टी की विस्तारक श्रृंखला के प्रदेश के प्रमुख हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें